पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने इस खिलाड़ी को बताया बल्लेबाजी में चौथे क्रम का विकल्प
पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने इस खिलाड़ी को बताया बल्लेबाजी में चौथे क्रम का विकल्प
Share:

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि बल्लेबाजी में चौथे क्रम पर लोकेश राहुल अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उनका मानना है कि राहुल के पास इंग्लिश परिस्थितियों में सफल होने के लिए जरूरी तकनीक और संयम है। कर्नल के नाम से मशहूर पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल नहीं होनी चाहिए। 

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वन-डे में अपने इस कैच से विली ने किया फैंस को हैरान

इस बल्लेबाज को बताया विकल्प 

जानकारी के अनुसार वेंगसरकर ने कहा कि हमारे पास रोहित और शिखर के रूप में अनुभवी सलामी जोड़ी है। नंबर तीन पर विराट कोहली तो खैर अद्भुत बल्लेबाज हैं। मेरा मानना है कि लोकेश राहुल को नंबर चार पर उतारा जाना चाहिए। इस क्रम पर एक विशुद्ध बल्लेबाज जरूरी है। बता दें कि वेंगसरकर ने तीन विश्व कप (1979, 1983 और 1987) खेले हैं जिनमें से दो इंग्लैंड में हुए थे।

इस देश की क्रिकेट अकादमी से बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में जुड़ेंगे वसिम जाफर
 
सहवाग ने की इस खिलाड़ी की तारीफ
 

बता दें इससे पहले पूर्व बल्लेबाज सहवाग का कहना है कि टीम के पास ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसा प्रतिभाशाली कोई खिलाड़ी नहीं है। हार्दिक उन खिलाड़ियों में से हैं जिनका मौजूदा समय में कोई विकल्प नहीं है। सहवाग ने कहा था कि बल्ले और गेंद से हार्दिक पांड्या की प्रतिभा के कोई आसपास भी नहीं है। इससे पहले साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जब हार्दिक टीम इंडिया के साथ गए थे, तो उन्होंने वहां भी अपने शानदार खेल से छाप छोड़ी थी। टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

कैरिबियाई प्रीमियर लीग में खेलते दिखाई दे सकते हैं इरफान पठान

रोहित-धोनी पर ये क्या बोल गए विराट, क्या वर्ल्डकप में बन पाएगी बात ?

वर्ल्ड कप 2019 : गांगुली की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें खेल सकती है सेमीफइनल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -