रवि शास्त्री ने बताया ऐसे जीतेंगे T20 वर्ल्ड कप
रवि शास्त्री ने बताया ऐसे जीतेंगे T20 वर्ल्ड कप
Share:

कोलकाता: हाल ही में एशिया कप टी-20 जीतने वाली भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखेगी और विश्व टी20 जैसे बड़े टूर्नामेंटों को जीतना अपनी आदत बनाएगी. शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम के पास सही संयोजन है और अधिकतर खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सही समय पर अच्छी फॉर्म में हैं.

उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा, हमें मैच जीतने की अच्छी आदत पड़ गयी है. इस अभियान में कभी कभार रोड़ा भी आ सकता है लेकिन निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की आदत बनाये रखना और प्रत्येक मैच को अहम मानना महत्वपूर्ण है. यहां से अब प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा. शास्त्री ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच से पहले कहा, बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिये आपको चाहिए कि सात से आठ खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करें. हमारी कुछ लोगों की टीम नहीं है. हम भारतीय क्रिकेट टीम हैं. विराट कोहली बेहतरीन फार्म में है और रोहित शर्मा भी. महेंद्र सिंह धोनी निचले क्रम में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. युवराज सिंह ने भी अपने फॉर्म वापसी कर ली है. शिखर धवन भी लय में है.

बता दे की भारत ने 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था. शास्त्री का मानना है कि हाल की सफलता से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. एशिया कप में हमने बहुत अच्छी तैयारियां की. शुरू में परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी लेकिन बाद में ये बेहतर होती गयी. बता दे की भारत ने हाल में 11 टी-20 मैचों में से दस मुकाबलों में जीत दर्ज की. इनमें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज और फिर बांग्लादेश में एशिया कप में जीत भी शामिल हैं. शास्त्री ने कहा कि टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अच्छी टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण चाहती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -