LAC पर स्थिति तनावपूर्ण, इंडियन आर्मी ने पेंगोंग लेक के आसपास बढ़ाई तैनाती
LAC पर स्थिति तनावपूर्ण, इंडियन आर्मी ने पेंगोंग लेक के आसपास बढ़ाई तैनाती
Share:

लेह: लद्दाख में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने आ चुकी हैं. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रही खींचतान के बीच सीमावर्ती गांवों के लोग भी सेना के साथ खुलकर खड़े हैं. पैंगोंग झील के समीप ऊंची पहाड़ियों पर सेना ने तैनाती बढ़ाई है. आम लोगों ने बिना किसी मेहनताने के सेना की सहायता की. लोगों ने दुर्गम इलाके में सैन्य साजो-सामान पहुंचाने में सहयाता की.

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर इंडियन आर्मी ने कई अहम चोटियों पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है. इन दुर्गम पहाड़ों पर पहुंचने का रास्ता बेहद मुश्किल है. यहां तक पहुंचने के लिए पैदल ही सफर करना होता है. ऐसे में सेना की सामग्री पहुंचाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में बॉर्डर के पास स्थित गांवों के लोग आगे आए हैं. ग्रामीण सैन्य उपकरण दुर्गम चोटियों तक पहुंचाने में सेना की सहायता कर रहे हैं.

भारत और चीन के बीच वर्ष 1962 में हुई जंग की गवाह रही चुशूल घाटी इलाके में भी सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है. यह वही क्षेत्र है, जहां 1962 में इंडियन आर्मी के जांबाजों को हवाई रास्ते के जरिए पहुंचाया गया था. इसकी याद में यहां कुमाऊं रेजेंगला मेमोरियल भी बनवाया गया है. आपको बता दें कि चीन के साथ तनाव इस वक़्त चरम पर है. एक ओर रूस में चीन के रक्षा मंत्री ने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर चीनी सेना ने LAC पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की. इंडियन आर्मी ने भी चीनी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की.

इन दिग्गज नेताओं के करीबी व एमएलसी एसआरएस यादव की कोरोना से हुई मौत

मुंबई पर टिप्पणी करने को लेकर फंस सकती है कंगना रनौत, दर्ज कराई शिकायत

कोरोना काल के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बोले- 'चीन के प्रयासों से लाखों लोगों की बची जान'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -