द्विपक्षीय वार्ता बाद में पहले आतंकवाद को खत्म करे पाकिस्तानः भारत
द्विपक्षीय वार्ता बाद में पहले आतंकवाद को खत्म करे पाकिस्तानः भारत
Share:

नई दिल्ली : सीमा पर बार-बार हो रहे घुसपैठ औऱ आतंकी घटनाओं के संबंध में भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को साफ कर दिया है कि अब पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं बल्कि आतंकवाद से निपटना जरुरी है। विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा कि आतंकी हमले के बाद यदि आप मुझसे पूछे कि आतंकवाद या द्विपक्षीय वार्ता में से किसे प्राथमिकता दी जाए, तो मेरा जवाब जाहिर है, यही होगा।

जयशंकर ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे से कटे हुए नहीं रह सकते। ताली दोनों हाथों से बजती है, भारतीय अपने पड़ोसी के साथ वैसा ही रिश्ता रखना चाहते है, जैसा कि वो अपने अन्य पड़ोसियों के साथ रखते है। पठानकोट हमले के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता रुक गई है।

पाकिस्तान की जांच टीम जल्द भारत का दौरा कर सकती है, जहां वो जांच करेगी और सबूत जुटाएगी। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मंगलवार को कहा कि इसके बाद दोनों देशों के बीच सचिव स्तर की वार्ता जल्द तय हो सकती है।

सोमवार को अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पठानकोट हमले के कारण दोनों देशों के बीच वार्ता रुक गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -