India Vs South Africa : भारत, दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा निर्णायक मुकाबला
India Vs South Africa : भारत, दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा निर्णायक मुकाबला
Share:

मुम्बई : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी करने के बाद भारतीय टीम को राहत मिली है और भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांचवें और आखरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सीरीज को अपने नाम करने के लिए आज मैदान में उतरेगी। जारी सीरीज के दौरान बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिले।

इस तरह तमाम उतार चढ़ाव के बाद मुम्बई को निर्णायक मैच की मेजबानी मिली है। यह मैच जो जीतेगा, सीरीज उसके नाम होगी। ऐसे में दोनों टीमें अपना पूरा दमखम झोंकेंगी और दर्शकों को एक स्तरीय मैच देखने को मिलेगा। एकदिवसीय सीरीज भारत के लिए अपने नाम करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है ।

भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक तीनों मुकाबले अपने नाम किये हैं। भारत ने 1996 में दो बार जबकि नवंबर 2005 में भी दक्षिण अफ्रीका को इस मैदान पर पराजित किया था। अब देखना यह है की क्या भारत इस बार भी जीत दर्ज करके सीरीज को अपने नाम करता है. मैच दोपहर बाद 1:30 से शुरू होगा।

टीमें  :-

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, एस. अरविंद, गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायडू, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।

दक्षिण अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), केल एबॉट, फरहान बेहरादीन, हाशिम अमला, क्विंटन डे कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मोरिस, एरान फेंगिसो, कागीसो राबाडा, डेल स्टेन, खाया जोंडो और रिले रोसू।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -