स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
Share:

ज्यूरिक : भारत स्विस बैंकों में जमा विदेशी धन के मामले में 3 स्थान नीचे खिसककर 61वें नंबर पर आ गया है। भारत की इस रेंक के साथ ही स्विट्जरलैंड बैंकिंग सिस्टम में जमा दुनियाभर के 1.6 ट्रिलियन डॉलर (10,15,69,52,00,00,000 रुपये) में भारत की हिस्सेदारी घटकर महज 0.123 फीसदी रह गई है। रैंकिंग के लिहाज से ब्रिटेन पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर बने हुए हैं, वाही भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान 73वे स्थान पर है। चौका देने वाली बात यह है कि स्विट्जरलैंड के सभी 275 बैंकों में जमा विदेशी धन का करीब दो तिहाई भाग वहां के दो बड़े बैंकों- यूबीएस और क्रेडिट सूइस- में जमा है। 82 फीसदी भारतीयों ने अपना पैसा जमा करने के लिए भी स्विस बैंकों में से इन्हीं दोनों बैंकों को चुना है।

स्विस नैशनल बैंक (एसएनबी) द्वारा हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 में स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के धन 10 फीसदी से ज्यादा घटकर 12,615 करोड़ रुपये रह गया है, जो पूरी दुनिया का महज 0.123 फीसदी है। साल 2013 में स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा धन में 40 फीसदी के इजाफे के बाद यह भारतीय धन का दूसरा सबसे निचला स्तर है। विदेशी धन को लेकर लगातार स्विट्जरलैंड पर अपनी बैंकिंग गोपनीयता की दीवार तोड़ने के लिए बनाये गए दबाव के बाद ताजा आंकड़े है। SNB के आधिकारिक आंकड़ों में भारतीयों और अन्य का स्विस बैंकों में जमा वह धन नहीं है, जो किसी अन्य देश की इकाई के नाम पर जमा है। विश्लेषण से पता चलता है कि भारतीयों के जमा धन के मामले में बडे खातों का हिस्सा 1.48 अरब स्विस फ्रैंक है, जो एक साल पहले 1.36 अरब स्विस फ्रैंक था।

2014 के अंत तक स्विट्जरलैंड में 275 बैंक थे। इनमें से दो- यूबीएस और क्रेडिट सूइस- को SNB ने उस समय बड़े बैंकों में वगीकृत किया था। इसके अलावा देश में कई विदेशी नियंत्रण वाले बैंकों का भी परिचालन हो रहा है। दोनों बड़े बैंकों का योगदान ब्रिटेन और अमेरिका तथा अन्य कई देशों के कारण बढ़ा है। पाकिस्तानियों के जमा धन के मामले में इन दो बैंकों का योगदान 47.2 करोड़ स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया है। हालांकि, पाकिस्तान के लोगों के स्विस बैंकों में जमा कुल 1.3 अरब स्विस फ्रैंक का यह सिर्फ 36 प्रतिशत बैठता है। इस वजह से पाकिस्तान विदेशियों के जमा धन की सूची में 73वें स्थान पर आ गया है। इस सूची में पहले दस स्थानों पर ब्रिटेन, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, ग्यूर्नसे, जर्मनी, बहामास, लग्जमबर्ग, फ्रांस, जर्सी और हॉन्गकॉन्ग हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -