फीफा विश्व रैंकिंग में भारत 15 स्थान फिसला, अर्जेटीना शीर्ष पर
फीफा विश्व रैंकिंग में भारत 15 स्थान फिसला, अर्जेटीना शीर्ष पर
Share:

फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम 15 स्थान फिसलकर 156वें पायदान पर पहुंच गई। बीते सप्ताह कोपा अमेरिका में फाइनल तक का सफर तय करने वाली अर्जेटीनी टीम दो स्थान की उछाल के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। अर्जेटीना के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी दूसरे, जबकि बेल्जियम तीसरे स्थान पर है। स्पेन को दो स्थान का नुकसान हुआ है, जिससे वह शीर्ष-10 से बाहर होते हुए 12वें पायदान पर फिसल गया।

फीफा विश्व कप-2018 क्वालीफायर में लगातार दो हार झेलने के कारण भारत को भारी नुकसान हुआ। स्टीफेन कोंस्टेनटाइन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ओमान और गुवाम से हार गई थी। सूत्रों के अनुसार, स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी की अगुवाई में बीते सप्ताह चिली के हाथों कोपा अमेरिका के फाइनल में हारने वाली अर्जेटीना को हालांकि विश्व रैंकिंग में फायदा मिला है। पहली बार कोपा अमेरिका खिताब जीतने वाली चिली ने आठ स्थानों की बड़ी छलांग लगाते हुए 11वें पायदान पर कब्जा जमाया।

फीफा विश्व रैंकिंग -

1. अर्जेटीना - 1,473 अंक

2. जर्मनी - 1,411 अंक

3. बेल्जियम - 1,244 अंक

4. कोलंबिया - 1,217 अंक

5. नीदरलैंड्स - 1,204 अंक

6. ब्राजील - 1,186 अंक

7. पुर्तगाल - 1,177 अंक

8. रोमानिया - 1,176 अंक

9. इंग्लैंड - 1,157 अंक

10. वेल्स - 1,155 अंक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -