थामस कप में भारत की निराशाजन शुरुआत
थामस कप में भारत की निराशाजन शुरुआत
Share:

चीन : भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम को शुरूआती मैच में ही हार का सामना करना पद रहा है , वह थामस कप अभियान के शुरूआती मुकाबले में थाईलैंड से 1-3 से हार गए. दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी जयराम ने थाईलैंड के टानोंगसाक साएनसोमबुनसुक के खिलाफ शुरूआत की और वह पुरूष एकल मैच में 16-21, 21-12,14-21 से हार गए.

वहीँ मनु अत्री और सुमित रेड्डी बी की ओलंपिक जाने वाली पुरूष युगल जोड़ी को थाईलैंड के बोडिन इसारा और निपिटफोन पुआंगपुआपेच से 17-21,6-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

हालांकि दूसरे पुरूष एकल मैच में साई प्रणीथ बी ने खोसित फेतप्रदाब के खिलाफ 36 मिनट में 1-2 से जीत दर्ज की. पर दूसरे युगल में अक्षय देवालकर और सतविकसाईराज रैंकिरेड्डी की जोड़ी को पुवारानुकरोह देचापोल और केद्रेन किटिनुपोंग की जोड़ी से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इससे थाईलैंड ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली जिससे सौरभ वर्मा और अदुलराच नामकुल का मुकाबला बेमानी हो गया. भारत अब अगले मुकाबले में मंगलवार को हांगकांग से भिड़ेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -