FIFA की ताजा विश्व रैकिंग में 163वें स्थान पर भारत
FIFA की ताजा विश्व रैकिंग में 163वें स्थान पर भारत
Share:

नई दिल्ली। फीफा की ताजा विश्व रैकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम सैफ कप में अपनी इस खिताबी जीत के कारण तीन पायदान चढक़र 163वें स्थान पर पहुंच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय फुटबॉल टीम ने तीन जनवरी को सैफ कप फाइनल में तिरूवनन्तपुरम में खेले गए अपने एक महत्वपूर्ण मुकाबले में अपनी विरोधी टीम अफगानिस्तान को 3-2 से हरा दिया था।

आपको बता दे की इससे पूर्व भी भारतीय फुटबॉल टीम ने अपने ग्रुप चरण के इन मुकाबलों में श्रीलंका और नेपाल को हराया था तथा इसके साथ साथ भारतीय टीम ने अपने एक सेमीफाइनल मुकाबले में मालदीव की टीम को हराया था।   भारत के अब 139 अंक हैं और जो पिछले महीने की तुलना में सात अंक अधिक हैं।

भारत की फुटबॉल टीम एशियाई देशों में 31वें स्थान पर है तथा इसी लिस्ट में जिसमें की ईरान जैसी भी टीमें है वह भी इस लिस्ट में 43वें स्थान पर रही है. इस लिस्ट में बेल्जियम की फुटबॉल टीम रैकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है. इसके बाद लिस्ट में अर्जेंटीना, स्पेन, जर्मनी, चिली और ब्राजील का नंबर आता है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -