पिछले 24 घंटों में कोरोना से 587 की मौत, 37 हज़ार नए केस दर्ज
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 587 की मौत, 37 हज़ार नए केस दर्ज
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल तादाद बढ़कर साढ़े 11 लाख के आंकड़े के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में देश में 37,148 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस महामारी से 587 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28084 हो गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 11, 55, 191 हो गई है. फिलहाल 4,02,529 मरीजों का उपचार चल रहा है और  7,24,578 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. ICMR के अनुसार, 20 जुलाई तक 1,43,81,303 नमूनों की जांच की जा चुकी है. हालांकि राहत की खबर दिल्ली से आई है. देश की राजधानी दिल्ली में पहली दफा कोरोना वायरस के नए मामलों की तादाद 1,000 से कम रही.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,240 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल मामले बढ़कर 3,18,695 हो गए. राज्य में मृतकों की संख्या 12 हजार से अधिक हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में 176 और मरीजों की मौत हो जाने से सूबे में मृतक संख्या बढ़कर 12,030 हो गई. विभाग ने एक बयान में बताया है कि 5,460 मरीजों को रिकवर होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।   जिससे अभी तक स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद बढ़कर 1,75,029 हो गई है. विभाग ने कहा कि राज्य में फिलहाल 1,31,334 लोगों का उपचार जारी है. 

अब लूटने वाले दुकानदारों की खैर नहीं, मोदी सरकार ने लागू किया 'उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम'

इंफोसिस के हाथ लगी अब तक की सबसे बड़ी डील ! वैंगार्ड के साथ 1.5 अरब डॉलर में हुआ सौदा

शेयर बजार की तेजी से हुई शुरुआत, सेंसेक्स में 238 अंकों का आया उछाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -