देश में 27 लाख हुए 'कोरोना' मरीज, अब तक 52 हज़ार ने गंवाई जान
देश में 27 लाख हुए 'कोरोना' मरीज, अब तक 52 हज़ार ने गंवाई जान
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अबतक कुल 27 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं और लगभग 52 हजार लोगों की जान जा चुकी है. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार विश्व में पहले पायदान पर बनी हुई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 55,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 876 लोगों की मौतें हो गई. जबकि अमेरिका और ब्राजील में पिछले दिन क्रमश: 40,612 और 23,038 नए केस दर्ज किए गए हैं. भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 कोरोना मामले रिपोर्ट हुए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक 27 लाख 2 हजार 742 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 51,797 लोगों की जान जा चुकी है. सक्रीय मामलों की तादाद गिरकर 6 लाख 73 एक्टिव हो गई और 19 लाख 77 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राहत की बात है कि मृत्यु दर और सक्रीय मामलों रेट में गिरावट हुई है. मृत्यु दर भी गिर कर 1.91% हो गई. इसके अलावा सक्रीय मामले जिनका उपचार जारी है, उनकी दर भी घट कर 24.90 फीसद हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 73.17 फीसद हो गई है. भारत में रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है.

देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से ज्यादा सैम्पल्स की जांच की जा रही है और अब तक 3 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की तादाद तेजी से बढ़ रही है और भारत में बीते कई दिन से रोजाना सात लाख से अधिक सैम्पल्स की जांच की जा रही है.

अब घर बैठे भी इस तरह उठा सकते है वर्चुअल टूर का मज़ा

SBI ने ATM से पैसे निकालने को लेकर बदले नियम, अब जुर्माने का भी प्रावधान

मास्क पहनने के विरुद्ध स्पेन में लोगों ने शुरू किया प्रदर्शन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -