देश में 63 लाख के पार पहुंचे कोरोना केस, मृतकों की तादाद 1 लाख के करीब
देश में 63 लाख के पार पहुंचे कोरोना केस, मृतकों की तादाद 1 लाख के करीब
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 86,821 नए केस दर्ज किए जाने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमितों की कुल तादाद 63 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 52,73,201 लोग अब तक इस महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल तादाद 63,12,584 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में संक्रमण से और 1,181 लोगों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 98,678 हो गई है। आँकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 9,40,705 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल केस का 14.90 फीसद है। कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.56 फीसद तक रह गई है। 

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के केस सात अगस्त को 20 लाख के पार पहुंच गए थे, वहीं 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गए थे। संक्रमितों की तादाद 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गई, जबकि 28 सितंबर को कुल केस 60 लाख के पार पहुंच गए। ICMR के मुताबिक, अब तक देशभर में कुल 7,56,19,781 कोरोना सैम्पल्स की जांच हो चुकी है। इनमें से केवल 14,23,052 नमूनों की जांच बुधवार को हुई।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए क्या होगा नया

DGCA का फैसला, 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक

पेट्रोल-डीज़ल के दाम में क्या हुआ बदलाव, यहाँ जानें आज के भाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -