कोरोना: महज 11 दिनों में आए 10 लाख से अधिक केस, हुई 6000 के लगभग मौतें
कोरोना: महज 11 दिनों में आए 10 लाख से अधिक केस, हुई 6000 के लगभग मौतें
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस अब दिन ब दिन इतना घातक होता जा रहा है, जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. देश में अब रोज़ संक्रमण के एक लाख से अधिक केस आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी तबाही मचाई है कि बीते 11 दिनों में देश में 10 लाख से अधिक नए केस दर्ज हुए हैं. चिंता की बात यह है कि मामलों के साथ ही अब मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. देश में अक्टूबर 2020 के बाद अब सबसे अधिक मौत हो रही हैं. जो आंकड़े सामने आए हैं, वह आपकी नींद उड़ा देंगे.

भारत में आज कोरोना के एक लाख 31 हजार 968 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल तादाद एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई है. वहीं, 780 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर एक लाख 67 हजार 642 हो गई है. देश में सक्रीय मामलों की तादाद बढ़कर नौ लाख 79 हजार 608 हो गई है. जबकि इसी वर्ष 12 फरवरी को सबसे कम एक लाख 35 हजार 926 सक्रीय मामले थे. देश में अभी तक एक करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 लोग रिकवर भी हुए हैं.

यानि आंकड़ों से स्पष्ट है कि बीते 11 दिनों में कोरोना संक्रमण के 10 लाख 20 हजार 898 केस दर्ज हुए हैं. वहीं इतने ही दिनों में 5 हजार 799 लोगों की जान गई है. सीधा सा मतलब है कि कोरोना की ये स्थिति पहली लहर से भी अधिक खतरनाक है. देश में एक करोड़ 20 लाख मामलो से एक करोड़ 30 लाख मामले महज 11 दिनों के अंदर दर्ज किए गए हैं. यानि पहली बार महामारी शुरू होने के बाद से 10 लाख केस तेजी से बढ़े.

लगातार तीसरे दिन जारी रही कर्नाटक बस हड़ताल, जानिए क्या है वजह?

CAA और NRC के खिलाफ पढ़ा रहा था स्कूल, दर्ज हुआ केस

बड़ी खबर: मार्वल स्टूडियोज संग फरहान अख्‍तर ने शुरू की शूटिंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -