Oct 03 2015 02:45 PM
ऑकलैंड : अटैकिंग मिडफील्डर एसके उथप्पा के दो गोलों की मदद से भारत की पुरुष हॉकी टीम ने आज खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड-ए टीम को 2-1 से शिकस्त प्रदान की है। कर्नाटक के उथप्पा ने भारत के लिए पांचवें और 34वें मिनट में गोल किए। दोनों फील्ड गोल हैं।
अब भारत को मंगलवार का सीनियर कीवी टीम से सामना होगा। भारत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड-A टीम को पहले मैच में 3-1 से करारी हार प्रदान की था।
कीवी टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल 57वें मिनट में स्टीफन जेनेस करने में सफल हुए है। यह एक बेहतरीन फील्ड गोल था।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED