style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">पहले ही खिताबी दौड़ से बहार हो चुकी भारत की पुरुष हॉकी टीम ने यहां जारी 24वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में भारत ने आज शानदार खेल दिखाते हुए हॉकी की विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत का अजलान शाह कप टूर्नामेंट का सफर खत्म हो चूका है. भारत ने आज शानदार खेल दिखाया. अगर भारत ने ऐसा खेल शुरूआती मैचों में दिखाया होता तो नतीजा कुछ और हो सकता था.
बता दे कि टूर्नामेंट में भारत की यह पांच मैचों में दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने अपने चौथे मैच में कनाडा को 5-3 से हराया है. भारत ने अपने आखरी के दोनों मैच जीते है. जब कि अपने पहले मैच में कोरिया के हाथों 2-2 ड्रॉ खेलने के बाद भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 1-2 और मलेशिया के हाथों 2-3 से हार सामना करना पड़ा था.