न्यूज़ीलैंड बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर, गुप्टिल का अर्धशतक
न्यूज़ीलैंड बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर, गुप्टिल का अर्धशतक
Share:

न्यूज़ीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अपनी टीम को शानदार शुरुवात देते हुए भारत के खिलाफ जारी चौथे वनडे में अपना अर्धशतक जमा लिया है. उन्होंने टॉम लाथम के साथ 93 रन की ओपनिंग साझेदारी की. जिसकी मदद से न्यूज़ीलैंड ने समाचार लिखे जाने तक 17.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए है. क्रीज़ पर मार्टिन गुप्टिल(50) और कीवी कप्तान विलियम्सन(5) रन बना कर मौजूद है.

इससे पहले रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम काम्प्लेक्स में न्यूज़ीलैंड कप्तान केन विलियम्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसे उनके बल्लेबाजो नमे अब तक बिलकुल सही साबित किया. न्यूज़ीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी है.

वह सीरीज में भारत से १-२ से पीछे चल रही है. जिसका मतलब आज के मैच में हार के बाद न्यूज़ीलैंड टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी अपने हाथ से गँवा बैठेगी. इसी गंभीरता को समझते हुए न्यूज़ीलेंड के बल्लेबाज संभल कर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे है. उनका लक्ष्य भारत की मजबूत बल्लेबाजी के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखने का होगा. तब ही न्यूज़ीलैंड की जीत संभव है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -