धर्मशाला : न्यूजीलैंड की टीम द्वारा बनाये गये 190 रनों का जवाब देने के लिये भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक 27 ओवर में 160 रन बनाये है। हालांकि टीम इंडिया को 3 विकेट के झटके भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दिये है। बावजूद इसके उम्मीद है कि जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज खेल रहे है, 190 रनों का लक्ष्य आसानी से पार हो जायेगा।
समाचार लिखे जाने तक विराट कोहली 29 रनों पर और महेन्द्र सिंह धोनी 1 रन पर खेल रहे थे। इसके पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज ब्रेसवेल ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू कर दिया था वहीं नीशाम ने अंजिक्य रहाणे को शिकार बनाया तथा इसके बाद हार्दिक पटेल भी कीवी गेंदबाज का शिकार बन चलते बने। रोहित ने 14 रनों का सहयोग दिया था जबकि रहाणे ने 33 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।