Ind Vs Aus: रोहित शर्मा आए तो कौन जाएगा बाहर ? सूर्या और ईशान किशन पर लटकी तलवार

नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा ODI मैच 19 मार्च (रविवार) को विशाखापट्टनम में खेल जाना है. पहले ODI मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी, जिसके चलते उसके हौसले बहुत बुलंद हैं. दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से YS राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

दूसरे ODI मुकाबले में टीम इंडिया के अंतिम एकादश पर सबकी निगाहें होंगी. भारतीय टीम में एक बदलाव होना पक्का माना जा रहा है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ODI मैच के लिए टीम में शामिल हो रहे हैं. रोहित पारिवारिक कारणों से पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे और उनकी गैर मौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने टीम की बागडौर संभाली थी. रोहित की वापसी के कारण यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी की प्लेइंग-11 से छुट्टी होगी.

ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन में से किसी एक को दूसरे ODI के लिए अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ेगा. वैसे अधिक संभावना सूर्या के बाहर बैठने की नज़र आ रही है, क्योंकि ODI क्रिकेट में वह लगातार नाकाम हो रहे हैं. वैसे भी ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी करने में माहिर हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी ठोंका था.

'अपने ही देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते लोग, तो..', ये क्या बोले हरभजन सिंह ?

इस मशहूर क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं राम चरण, बोले- 'मैं उनके जैसा ही दीखता हूं'

कंगारुओं का गुरूर टूटा ! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -