भाजपा  युवा मोर्चा की पुस्तक में नेहरू बने सत्ता के लालची
भाजपा युवा मोर्चा की पुस्तक में नेहरू बने सत्ता के लालची
Share:

विवादों का कोई अंत नहीं है . आज एक विवाद खत्म होता है, तो कल दूसरा सामने आ जाता है .जरुरी नहीं कि विवाद बयानों से ही हो , वह छपे हुए अक्षरों के रूप में भी सामने आ सकता है , जैसे कि एमपी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 'मेरे दीनदयाल' प्रतियोगिता के बाद बांटी गई पुस्तक में पंडित नेहरू को सत्ता का लालची बता दिया.

उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को प्रकट करते हुए लिखा है कि पंडित नेहरू और जिन्ना के सत्ता के लालच के चलते अखंड भारत का सपना पूरा नहीं हो सका और खंडित भारत को आजादी मिली.इस मामले के सामने आते ही कांग्रेस ने इसकी आलोचना कर भाजपा पर निशाना साधा है .

बता दें कि इस बारे में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को बड़ा साबित करने के लिए देश के बडे नेताओं को छोटा बताने में लगी हुई है .अजय सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू ने जेल जाकर देश को आजादी दिलाई. उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी बताए कि आज़ादी में आरएसएस का कितना योगदान रहा है. उन्होंने यहां तक कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्हें पंडित नेहरू की बराबरी करने के लिए तीन जन्म लेने पड़ेंगे.

यह भी देखें

चुनाव से डर रही है आम आदमी पार्टी - अजय माकन

बिना 'चेहरे' के एमपी में सरकार बनाएगी कांग्रेस - अरुण यादव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -