तर्कशक्ति के महत्वपूर्ण प्रश्न
तर्कशक्ति के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले तर्क शक्ति के प्रश्न जिसकी वजह से अपने दिमाग के घोड़े दौड़ने लग जाते है, यह एक ऐसे विषय का पेपर होता है. जिसमे विधार्थी को नंबर अच्छे मिल जाते है तो चलिए हल करते है तर्क शक्ति के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-    

30 छात्रों की एक कतार में अन्जू का क्रम प्रारम्भ से 13वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्या होगा ?
(A) 17वाँ
(B) 18वाँ
(C) 19वाँ
(D) 20वाँ
उत्तर-  18वाँ

एक कार रैली में विजय, विपिन से पीछे परन्तु सुकुमार से आगे है। विपिन रवि से पीछे है परन्तु विजय से आगे है, नारायण बीच में हैं। इन सबमें सबसे आगे कौन है ?
(A) विजय
(B) सुकुमार
(C) विपिन
(D) रवि
उत्तर- रवि

एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है। वह महिला साइमन से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) माता
(B) फुफेरी बहन
(C) बहन
(D) बुआ
उत्तर-  फुफेरी बहन

C माता है A और B की, यदि D पति है B का, तो C कौन है D की ?
(A) माता
(B) चाची
(C) बहन
(D) सास
उत्तर- सास

A की माँ B की बहन है और C की बेटी है, D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?
(A) बहन
(B) नाना या नानी
(C) माँ
(D) पिता
उत्तर-  नाना या नानी

रमेश और सुरेश भाई-भाई हैं, राखी और गीता आपस में बहनें हैं, रमेश का लड़का गीता का भाई है, बताइए सुरेश और राखी का आपस में क्या संबंध हुआ ?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) दादा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- चाचा

K, B से ज्यादा सुंदर है, B, Y के समान सुंदर नहीं है, J, B या Y के समान सुंदर नहीं है तदनुसार, सुंदरता कि कोटि में सबसे निचले स्तर पर कौन है ?
(A) Y
(B) J
(C) K
(D) B
उत्तर- J 

'P' की आयु 'Q' के बराबर है, 'R' 'S'से छोटा है, 'T' 'R' से छोटा है, किन्तु 'P' से बड़ा है, सबसे बड़ा कौन है ?
(A) P
(B) Q
(C) S
(D) R
उत्तर -  S 

एक कक्षा में सफल हुए लड़कों की सूची में राजन का 11वाँ स्थान है और नीचे की ओर से वह 31वें स्थान पर है, तीन लड़कों ने परीक्षा ही नहीं दी और एक फेल हो गया था, कक्षा में कूल कितने छात्र हैं ?
(A) 32
(B) 38
(C) 40
(D) 45
उत्तर-  45 

एक परीक्षा में A, B, C तथा D को अलग-अलग अंक प्राप्त हुए, B ने C और D से अधिक अंक प्राप्त किए, A से कम अंक किसी ने भी नहीं प्राप्त किए, इनमें से किसने अधिकतम अंक प्राप्त किए ?
(A) A
(B) B
(C) D
(D) C या D
उत्तर- B

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

इन घटनाओ की वजह से बना 2 अगस्त का इतिहास

डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में जॉब वैकेंसी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -