रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न
रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: पिछली प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए रीजनिंग के सवालों से तो आप वाकिफ ही होंगे, जिसका प्रभाव आपके अंको पर पड़ा होगा. ऐसा आगे आपके साथ ना हो उसके लिए आज हम आपको रीजनिंग के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे है- 

एक दिन सूर्यास्त के समय A, B आमने-सामने खड़े थे, यदि की B परछाई उसके ठीक बाईं ओर पड़ रही थी, तो A किस ओर मुँह करके खड़ा था?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर -पूर्व
(D) पश्चिम
उत्तर- A 

एक व्यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्तर दिशा की ओर चलता है, वह बाईं ओर घुमा और फिर दाईं ओर घुमा ओर फिर दाईं ओर घुमा, वह किस दिशा की ओर मुँह करके चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण
उत्तर- B 

मैं एक नदी के किनारे पीठ करके खड़ा हूँ, पानी में स्वतन्त्र रूप से बहती हुई कोई वस्तु मेरी बाईं ओर से दाईं ओर जा रही है, नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है, तो मेरा मुँह किस ओर है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
उत्तर- A 

यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
उत्तर- D 

यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है, तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- A

यदि विगत परसों से एक पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) बुधवार
उत्तर- B

यदि 15 फरवरी , 2000 को रविवार था, तो 15 जनवरी, 2013 को कौन-सा दिन होगा ?
(A) मंगलवार
(B) शनिवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
उत्तर- C

 वर्ष 1996 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था, वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
उत्तर- B

पिछले वर्ष मेरी आयु पूर्ण वर्ग संख्या में थी, अगले वर्ष यह घन संख्या में होगी, मेरी वर्तमान आयु बताइए ?
(A) 26
(B) 24
(C) 25
(D) 27
उत्तर- A 

पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है, यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 31 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 50 वर्ष
उत्तर- C 
 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

NCERT पर जावड़ेकर का बड़ा खुलासा

AIIMS की तीसरी काउंसलिंग लिस्ट जारी

WB DHFWS ने 115 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -