भौतिक विज्ञान के यह प्रश्न अक्सर आते है परीक्षा में !
भौतिक विज्ञान के यह प्रश्न अक्सर आते है परीक्षा में !
Share:

नई दिल्ली: मैथ्स रीजनिंग और सामान्य ज्ञान के प्रश्न तो प्रतियोगी परीक्षा में आते ही है, लेकिन जब भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में आते है तो विधार्थियो को वह प्रश्नपत्र हल करने में थोड़ी कठनाई होती, इसको देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए है, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद करेंगे. 

1. ध्वनि नहीं गुजर सकती है ?
निर्वात से

2. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है ?
बाघ

3. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ?
 लोहा में

4. जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं ?
ऊर्जा

5. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा ?
सफेद

6. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?
उत्तल

7. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
कार्निया

8. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है ?
रेटिना से

9. मायोपिया से क्या तात्पर्य है ?
 निकट दृष्टि दोष

10. दूरबीन का आविष्कार किया था ?
गुटिनबर्ग

11. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
अपवर्तन

12. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
प्रकीर्णन

13. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
नीला प्रकाश

14. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है ?
ऑफसेट प्रिंटिंग

15. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?
अवतल लेंस
 

देश के विभिन्न हाई कोर्ट में निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन

राष्ट्रीय चिन्हो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित हुई यह अनोखी प्रतियोगिता

10 वी, 12 वी पास करने के बाद मिल सकती है ये सरकारी नौकरियां

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -