प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है भौतिक विज्ञान के यह प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है भौतिक विज्ञान के यह प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा की बात करे तो सबसे पहले मैथ्स के सवाल आंखो के सामने घूमने लग जाते है. वही मैथ्स के प्रश्न पत्र में भौतिक विज्ञान से संबधित प्रश्न आ जाए तो विधार्थी उन प्रश्नो को हल करने में थोड़े असमर्थ हो जाते है, जिसकी वजह से उनके नंबर भी कम रह जाते है, ऐसे में हम आपके लिए भौतिक विज्ञान से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रशोत्तर लेकर आए है, जिससे आपको भौतिक विज्ञान के प्रश्नो को हल करने में काफी मदद मिलेगी. 

1. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
अपवर्तन

2. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग किसके कारण होते हैं ?
प्रकीर्णन

3.  किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
नीला प्रकाश

4. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?
अवतल लेंस

5. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?
काँच

6.किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ?
तारे का ताप

7. पीले रंग का पूरक रंग है ?
नीला

8.पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?
व्यतिकरण का

9. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?
अपवर्तन

10.  बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?
काला

 11.अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
सिलिंडरी लेंस

12. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है ?
बैंगनी

13. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?
इलेक्ट्रॉन

14.अतिचालक का लक्षण है ?
उच्च पारगम्यता

15. शुष्क सेल है ?
प्राथमिक सेल
 

देश के विभिन्न हाई कोर्ट में निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन

राष्ट्रीय चिन्हो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित हुई यह अनोखी प्रतियोगिता

10 वी, 12 वी पास करने के बाद मिल सकती है ये सरकारी नौकरियां

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -