सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से जुड़े ये प्रश्न
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से जुड़े ये प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कई विधार्थियो को कंप्यूटर फोबिया होता है. वो मैथ्स, रीजनिंग, बायोलॉजी और सामान्य ज्ञान जैसे प्रश्नो के उत्तर तो तुरंत दे देते है, लेकिन वही जब कंप्यूटर के प्रश्न शुरू होते है तो, विधार्थी थोड़े डर जाते है जिसकी वजह से उनके बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में नंबर कम हो जाते है. ऐसे में हम आपके लिए कंप्यूटर के कुछ ऐसे प्रश्नोतर लेकर आए है जो आपकी परीक्षा में आ सकते है. 
 
1. CD से आप क्या कर सकते हैं ?
पढ़ और लिख

2.  ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?
 डिजिटल वर्साटाइल डिस्क

3. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?
माइक्रो प्रोसैसर

4. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?
ऑप्टिकल डिस्क

5. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?
प्राइमरी मेमोरी, आंतरिक मेमोरी और प्राथमिक स्टोरेज
 
6. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
फॉर्मेटिंग

7. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?
सेकेंडरी

8. डीवीडी (DVD) क्या है ?
डिजिटल वीडियो डिस्क

9. CPU के लिए सामान्य गणित परफार्म करता है ?
 ALU 

10. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?
BUS 

11. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
 मदर बोर्ड

12. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
पर्सनल कंप्यूटर

13. एसेसरीज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
पोर्ट

14. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
 इंटरनेशनल विजनेस मशीन

15. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?
MIDI 

16. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
 मदरबोर्ड

17. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
डिस्क ड्राइव

18. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?
 सर्किट बोर्ड

19. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?
स्लॉट

20.कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
बिट
 

प्रतियोगी परीक्षाओं में बायोलॉजी के ये प्रश्न अधिकत्तर पूछे जाते है

CTET एवं TET परीक्षा से संबन्धित सामान्य ज्ञान

महिला सशक्तिकरण : माटुंगा देश का पहला महिला स्टेशन बना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -