लगातार 16वें महीने देश के निर्यात में कमजोरी
लगातार 16वें महीने देश के निर्यात में कमजोरी
Share:

वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोरी के चलते मार्च 2016 के दौरान देश में निर्यात में लगातार 16वें महीने कमजोरी देखने को मिली है. बता दे कि आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि इस अवधि में देश का निर्यात 5.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.03 अरब डॉलर पर पहुँच गया है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह 9 महीने का सबसे निचला स्तर है.

जानकारी में यह बताया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान निर्यात 15.85 फीसदी की गिरावट के साथ 26123.68 अरब डॉलर पर पहुँच गया. जबकि वित्त वर्ष के अंतिम महीने में देश के निर्यात को 5.47 फीसदी की गिरावट के साथ 22 अरब 71 करोड डॉलर पर देखा गया है, बता दे कि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि के दौरान यह आंकड़ा 24 अरब 3 करोड डॉलर देखा गया था.

इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि देश का आयात बीते वर्ष के दौरान 15.38 फीसदी की गिरावट के साथ 379 अरब डॉलर पर पहुँच गया है. जबकि मार्च महीने के दौरान देश का आयात 21.56 फीसदी की गिरावट के साथ 27 अरब 78 करोड़ डॉलर पर पहुँच है. बताया जा रहा है कि बीते वर्ष में इस माह अवधि के दौरान यह आंकड़ा 35 अरब 42 करोड़ डॉलर पर बना हुआ था.

बीते वित्त वर्ष के दौरान ही वस्तुओं एवं सेवाओं के साथ ही व्यापार घाटे को 21.44 फीसदी की गिरावट के साथ 53.86 अरब डॉलर पर देखा गया है. इसके अलावा गैर-तेल आयात मार्च 2016 के दौरान 3.49 फीसदी की गिरावट के साथ 20 अरब डॉलर पर पहुँच गया है जोकि बीते वर्ष में इसी माह अवधि में 21 अरब डॉलर पर देखा गया था. जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि अप्रैल 2015 से मार्च 2016 की अवधि के दौरान गैर-तेल आयात का आंकडा 8.52 फीसदी की कमजोरी के साथ 231 अरब डॉलर के स्तर पर देखा गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -