इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया नया अपडेट

इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया नया अपडेट
Share:

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम भारत एवं पश्चिमी हिमालयी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम एक बार फिर करवट लेगा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों में बारिश एवं बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 29 फरवरी को एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिम प्रदेशों एवं हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार, इन प्रदेशों में 01 से 03 मार्च के बीच बारिश देखने को मिलेगी. 

मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 28 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. 29 फरवरी को नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 29 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 28 फरवरी को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. 

गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद में 01 मार्च से बारिश की गतिविधियां आरम्भ हो सकती हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश एवं अलग-अलग पहाड़ी तूफानों के साथ गरज के साथ वर्षा संभव है. इसके साथ ही, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा विदर्भ, झारखंड एवं गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश एवं बर्फबारी के साथ एक-दो जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है.  

देश-विदेश की हस्तियों का जमावड़ा, अनंत अंबानी की शादी से पहले 3 दिन का शाही उत्सव

अचानक ट्रेन में अश्लील डांस करने लगी लड़की, वायरल वीडियो पर रेलवे ने किया रिएक्ट

बसंत के मौसम में घूमने जाएं भारत की ये 6 जगहें, होगी स्वर्ग की अनुभूति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -