ईमेज कॉलेज ऑफ आर्टस से आप करियर बनाकर पा सकते हैं लाखों का पैकेज

आपको अपना करियर बनाने के लिए  ऐसे संस्थानों का चयन करना चाहिए जहां अच्छी पढाई के साथ साथ वहां का वातावरण और अधिक से अधिक प्लेसमेंट भी होते हों उन्हीं में से एक हैं -

इंस्टीट्यूट का नाम: ईमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स, एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी, बंगलुरु

इंस्टीट्यूट का विवरण: यह इंस्टीट्यूट यूजीसी से अप्रूव्ड और अन्नामलाई युनिवर्सिटी से एफिलीऐटड है. गौरतलब है कि डि़जिटल मीडिया में फुल टाइम कोर्स शुरू करने वाला ICAT पहला कॉलेज है. यह कॉलेज डिस्टेंस एजुकेशन की सुविधा भी देता है.

संपर्क: ईमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स, एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी,424, बोमनहल्ली, होसर मेन रोड, कर्नाटक- 560068, बंगलुरु
फोन:08041107755,
ईमेल: countryhead.icat@gmail.com
वेबसाइट : www.icat.ac.in

मल्टीमीडिया से संबंधित कोर्स:

कोर्स का नाम: पी.जी.डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
डिग्री: पीजीडी
अवधि:1 साल
योग्‍यता: ग्रैजुएट 
एडमिशन प्रक्रिया: इस कॉलेज में एडमिशन के लिए पोर्टफोलियो बना कर कॉलेज को आवेदन पत्र भेजना होगा. कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए कॉलेज का एप्टीट्युड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू भी क्‍वालिफाई करना जरूरी है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -