कराची : पाकिस्तानी टी-20 क्रिकेट टीम के शानदार और दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है की वह पिछले महीने में लगातार ख़राब प्रदर्शन के चलते चिंतित है और उनके ख़राब प्रदर्शन के कारण आगमी साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में ख़राब प्रभाव हो सकता है।
दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि "मैं अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के प्रदर्शन से काफी चिंतित हूं। शाहिद अफरीदी ने कहा की "मैं 20 टीम का सबसे सीनियर क्रिकेटर और कप्तान होने के नाते मुझ पर अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी है।"
कुछ दिनों पहले जिम्बाब्वे को 2-0 से करारी हार देने के बाद पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करने वाले अफरीदी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास के लिए कराची से लाहौर शिफ्ट हो रहे हैं।