इस बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, मिलेगा ये फायदा
इस बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, मिलेगा ये फायदा
Share:

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) के पश्चात् अब प्राइवेट सेक्‍टर के अग्रणी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक की ओर से दो करोड़ रुपये से कम की फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD) पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बैंक की ओर से मंगलवार को जारी सूचना में बताया गया क‍ि संशोधित दरें 15 जून से प्रभावी होंगी। बैंक की ओर से दी गई खबर के मुताबिक, बैंक ने 91 दिन से छह महीने (91 द‍िन से 180 द‍िन) के बीच पूरी होने वाली फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD) पर ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 4 फीसदी कर दी है। पहले यह 3.75 फीसदी थी।

वही इसके अतिरिक्त 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम वाली जमा पर ब्याज दर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दिया गया है, जो क‍ि पहले 5.50 फीसदी थी। इसके अतिरिक्त 5 वर्ष से लेकर 7 वर्ष वाली खुदरा सावधि जमा पर 5.75 फीसदी के अनुसार ब्याज दिया जाएगा। पहले यह 5.60 फीसदी था। इसमें 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। एक र‍िपोर्ट के मुताबिक, IDBI बैंक का लगभग 3 करोड़ कस्‍टमर बेस है। हम आपको बता दें पहले यह बैंक सेमी गवर्नमेंट था, जो अब पूरी तरह निजी हो गया है। इससे पहले बैंक की ओर से 20 अप्रैल को भी फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट की दरों में परिवर्तन क‍िया गया था।

आईडीबीआई बैंक की नई ब्‍याज दरें (IDBI Bank FD Interest Rates):-
07-14 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
15-30 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
31-45 द‍िन : 3 प्रत‍िशत
46-60 द‍िन : 3.25 प्रत‍िशत
61-90 द‍िन : 3.4 प्रत‍िशत
91 द‍िन से 180 द‍िन : 4 प्रत‍िशत
3 वर्ष से 5 साल तक : 5.6 प्रत‍िशत
5 वर्ष से ज्‍यादा के ल‍िए : 5.75 प्रत‍िशत

टोक्यो ओलंपिक में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को नीरज ने किया ब्रेक

इस वजह से एंडी मरे सिंच चैम्पियनशिप से हुए बाहर

पुलिस को मिली सफलता, लूट एवं हत्या के फरार आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -