'वो दुर्दशा करूंगी कि...',कंगना रनौत ने दी विक्रमादित्य को चुनौती
'वो दुर्दशा करूंगी कि...',कंगना रनौत ने दी विक्रमादित्य को चुनौती
Share:

मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर 1 जून को वोटिंग होनी है। जैसे-जैसे मतदान की दिनांक पास आ रही है। इस सीट से चुनाव लड़ रहे दोनों प्रमुख उम्मीदवार भाजपा की कंगना रनौत एवं कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह निरंतर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच कंगना एक बार फिर विक्रमादित्य पर जमकर बरसी हैं।

कंगना ने विक्रमादित्य को चुनौती देते हुए कहा कि ये लोग मंडी की बेटियों की कीमतें पूछ रहे हैं। इन्होंने मंडी की बेटियों को अपवित्र कहा। मंडी की लड़कियों का भाव पूछा। किन्तु अब हम मंडी की बेटियों का अपमान नहीं सहेंगे। मैं बोलती हूं कि पहाड़ी महिलाओं में बहुत दम होता है। मैंने उद्धव ठाकरे का सिंहासन तक हिला दिया था, तुम्हारी तो औकात ही क्या है। कंगना ने विक्रमादित्य पर बरसते हुए कहा कि तुमने मंडी की बेटियों के भाव पूछे। मैं तुम्हारी वो दुर्दशा करूंगी कि तुम सब्जी मंडी में सब्जियों तक के रेट भूल जाओगे। इनका घर सालों से कुर्सी से चिपका हुआ है। इन लोगों के पास सत्ता रही है मगर फिर भी इनकी भूख खत्म नहीं होती। ये सत्ता की भूख इन्हें ले डूबेगी। लोगों का पैसा खाने के लिए ये लोग सत्ता चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि मैं पदमश्री हूं, फिल्ममेकर हूं, खुद का कमाती हूं मगर विक्रमादित्य किसी काम के नही हैं। वह केवल मां-बाप के नाम पर वोट बैंक खाते हैं। इनसे ज्यादा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से होगा। इस सीट पर एक जून को मतदान होगा। चुनाव प्रचार के चलते कंगना एवं विक्रमादित्य कई मौकों पर एक दूसरे पर जुबानी हमला करते रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने बिना कंगना का नाम लिए गोमां खाने को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि हिमाचल देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है। देवभूमि है। यहां पर गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें। ये यहां की संस्कृति के लिए चिंता का विषय है। 

तत्पश्चात, कंगना ने विक्रमादित्य पर पलटवार करते हुए कहा था कि मैं बीफ या किसी प्रकार का रेड मीट नहीं खाती हूं। यह बहुत निंदनीय है कि मेरे खिलाफ बिना सिर-पैर की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं हमेशा कई वर्षों से योग एवं आयुर्वेद का समर्थन और प्रमोशन कर रही हूं। अब मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसी रणनीति का कोई असर नहीं होगा। मेरे लोग जानते हैं कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं। उन्हें कोई गुमराह नहीं कर सकता है। 

'सपा-कांग्रेस में बसती है औरंगजेब की आत्मा', विपक्षियों पर जमकर बरसे CM योगी

किर्गिस्तान में फंसे MP के 1200 छात्र, CM यादव ने कॉल कर लिया स्थिति का जायजा

'इंडी गठबंधन का एजेंडा है कि वह सत्ता में आए तो...', प्रयागराज में बोले PM मोदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -