भारतीय कार बाजार में ये कारेेें देंगी आने वाले 15 दिनों में दस्तक
भारतीय कार बाजार में ये कारेेें देंगी आने वाले 15 दिनों में दस्तक
Share:

इस महीने भारतीय बाजार में Hyundai, Maruti Suzuki और kia Motors अपनी नई कारों को लॉन्च करने जा रही हैं. इनमें Hyundai Grand i10 Nios, Maruti Suzuki XL6 और kia seltos शामिल हैं. Kia Seltos जहां भारत में Kia Motors की सबसे पहली SUV है. वहीं, Grand i10 Nios कंपनी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक का तीसरा जेनरेशन है. जबकि, Maruti Suzuki XL6 कंपनी की मल्टी परपज व्हीकल (MPV) Ertiga से इंस्पायर्ड है. आज हम आपको इन मॉडल से जुड़ी सभी बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

त्यौहारी सीजन में बाइक के दाम तीन हजार रुपये बढ़ेंगे, जानिए वजह

Hyundai Grand i10 Nios

इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, जहां आप इसे 11,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. कंपनी की नई हैचबैक Hyundai i10 की तीसरी जेनरेशन कार है. इसके एक्सटीयिर की बात करें Grand i10 के मुकाबले इसका लुक काफी अलग है. इसकी डिजाइन कुछ हद तक Hyundai Santro से प्रेरित है. कंपनी ने इसमें स्पोर्टी टच दिया है। कार के अंदर आपको नया डैशबोर्ड और 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. माना जा रहा है कि कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है.

इन आटोमेटिक स्कूटर्स में है कई लाजवाब फीचर, मिलेगी बाइक्स को कड़ी टक्कर

Kia Seltos

कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को सबसे पहले 2018 Auto Expo में पेश किया था. इसके बाद से Kia Seltos का काफी समय से इंजतार था. इसमें आपको Normal, Eco और Sports जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे. कंपनी की सबसे पहली SUV में BS6 मानक वाला इंजन दिया गया है. इस सेगमेंट में Kia Seltos पहले 1.4-L टर्बो GDI इंजन के साथ आएगी. इसमें IVT, 6AT, 7DCTऔर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. माना जा रहा है कि कंपनी इसे 11 से 18 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है.

Ducati Diavel 1260 मोटरसाइकिल कल होगी लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6 भारत में 21 अगस्त को लॉन्च होगी. नई XL6 की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप चैन Nexa पर होगी. नया Maruti Suzuki XL6 कंपनी की लोकप्रिय मल्टी-परपज व्हीकल (MPV) Ertiga से प्रेरित है. इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर कई मामलों में Ertiga जैसा ही है. Maruti Suzuki XL6 एक 6-सीटर कार है. इसमें Ertiga जैसा ही पावरट्रेन दिया जा सकता है. इसमें BS-6 मानकों वाला इंजन दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें नया 1.5-लीटर K15 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें नया 1.5-लीटर DDiS 225 डीजल इंजन दिया जा सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा. इसके साथ पेट्रोल मॉडल के लिए इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर दिया जाएगा.

 

Royal Enfield Bullet 350X की फोटो हुई लीक, जानिए अन्य खासियत

Revolt RV400 में ख़ास फीचर की वजह से मोटरसाइकिल की खराबी का चलेगा पता

वाहन उद्योग ने मंदी से उबरने के लिए सरकार से मांगी मदद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -