अहंकार पर विनम्रता की जीत हुई- शिवसेना
अहंकार पर विनम्रता की जीत हुई- शिवसेना
Share:

मुंबई: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को जोर का झटका लगा है। बीजेपी को तीन राज्यों में सरकार गंवानी पड़ी, जबकि दो अन्य राज्यों में पार्टी कुछ खास नहीं कर पाई। अब केंद्र और महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी दल शिवसेना ही बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे अहंकार पर विनम्रता की जीत बताया है।

तेलंगाना: केसीआर ने ली सीएम पद की शपथ

वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सामना में अपने संपादकीय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विनम्रता की तारीफ की है। बता दें कि उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी ने नम्रता से जीत को स्वीकार किया है और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का आभार जताते हुए घोषणा की है कि उनके काम आगे लेकर जाएंगे। लेकिन मोदी तो पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के योगदान को मानने को तैयार नहीं हैं। बीजेपी का निर्माण करने वाले आडवाणी भी उन्हें मंजूर नहीं है।

मेहुल चौकसी के खिलाफ जारी हुआ रेड कार्नर नोटिस, अब किसी भी देश में गिरफ्तार किया जा सकेगा भगोड़ा

इसके साथ ही उद्धव ने आगे लिखा कि ऐसा अहंकार सिर्फ महाभारत में दिखाई दिया था, लेकिन उसका भी पराभव हुआ। राहुल गांधी ने नम्रता से कहा है कि हम बीजेपी का 2019 में भी पराभव करेंगे। मगर लेकिन बीजेपी मुक्त भारत का नारा नहीं देंगे। इतने तूफान में भी गांधी क्यों टिके और इतना घाव सहकर भी लोकतंत्र नष्ट क्यों नहीं हुआ? इसका जवाब इसी विनम्रता में है। बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे पर प्रहार करते उद्धव ने कहा- इस जीत ने कांग्रेस को निराशा की गर्त से बाहर निकाल दिया है।


खबरें और भी

दिल्ली: बैग लूटने के लिए काट दी महिला की अंगुलियां, तीन आरोपी गिरफ्तार

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने खुद को बताया भारत का बेटा

कांकेर: जीत का जश्न मनाने के दौरान कांग्रेसियों ने चार घरों में की तोड़फोड़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -