Huawei का ये लेटेस्ट सिस्टम Android से 60 प्रतिशत होगा तेज
Huawei का ये लेटेस्ट सिस्टम Android से 60 प्रतिशत होगा तेज
Share:

काफी मुश्किलों का सामना Huawei को ट्रम्प के बैन के बाद करना पड़ा है. इस बैन से कंपनी के लिए US टेक कंपनियों के साथ बिजनेस करना मुश्किल हो गया है. इसमें से एक कंपनी Alphabet Inc है. Huawei के फोन्स में इसी कंपनी के एंड्रॉइड ओएस का इस्तेमाल होता है. हालांकि, अब Huawei ने घोषणा की है की वो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है. स्मार्टफोन्स में एंड्रॉइड को रिप्लेस Huawei का ऑपरेटिंग सिस्टम कर देगा. 

अब इतनी भाषाओ को गूगल Gboard हैंडराइटिंग इनपुट के लिए करेगा सपोर्ट

एक कार्यकारी ने इस हफ्ते, Huawei को लेकर जो बयान दिए है उसके मुताबिक अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम- Hongmeng OS तय की है. यह ओएस जल्द ही यूजर्स के लिए रोल-आउट कर दिया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे इस साल के अक्टूबर तक रोल-आउट किया जा सकता है. हाल ही में Google के एक्सटेंशन के बाद Huawei अगस्त 2019 तक ही एंड्रॉइड का एक्सेस कर सकता है.

बड़ी खबर : Truecaller से कर पाएंगे कॉलिंग, टेस्टिंग हुई शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कहा जा रहा है की Huawei का Hongmeng OS एंड्रॉइड के मुकाबले 60 प्रतिशत तेज होगा. खबर की मानें तो ओप्पो और वीवो ने Huawei के नए ओएस को टेस्ट करने के लिए अपनी टीम भेजी थी और उन्होंने यह कन्फर्म किया की Huawei का ओएस सच में एंड्रॉइड से 60 प्रतिशत ज्यादा तेज है. हम इन दावों को फिलहाल कन्फर्म नहीं कर सकते हैं. इसके आलावा रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई की Tencent भी Huawei की EMUI टीम के साथ Hongmeng OS को टेस्ट करने के लिए काम कर रही है. साथ-साथ कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 9 देशों और यूरोप में ट्रेडमार्क के लिए भी अप्लाई कर दिया है. Hongmeng OS को स्मार्टफोन्स से लेकर गैजेट्स, पोर्टेबल कंप्यूटर से लेकर रोबोट्स, कार और टीवी में इस्तेमाल किया जाएगा. माना जा रहा है की Hongmeng OS इस साल के अंत तक करीब 225 मिलियन डिवाइसेज में शिप किया जाएगा.

Nokia 8.1 को बहुत कम कीमत में खरीदने का मौका

PUBG Mobile Game में ये फीचर्स होंगे जबरदस्त

Paytm Mall Phone Sale में इन स्मार्टफोन ब्रांड पर भारी डिस्काउंट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -