लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा
लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा
Share:

Huawei ने पिछले दिनों ही अपनी P सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Huawei P40 Lite और Huawei P40 Lite E को लॉन्च किया था. वहीं चर्चा है कि कंपनी इस सीरीज में दो अन्य स्मार्टफोन Huawei P40 और P40 Pro को लॉन्च करने वाली है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की Huawei P40 सीरीज 26 मार्च को लॉन्च ​की जाएगी. अभी तक इनके कई फीचर्स लीक्स के जरिए सामने आ चुके हैं. वहीं अब इनकी कीमत से जुड़ा खुलासा किया गया है. 

ग्रीक की TechBlog वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Huawei P40 Pro की कीमत 999 euros यानि लगभग 82,640 रुपये हो सकती है. वहीं Huawei P40 को कंपनी दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. जिनमें एक वेरिएंट की कीमत 799 euros यानि करीब 66,090 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 899 euros यानि लगभग 74,370 रुपये होगी. हालांकि Huawei ने अधिकारिक तौर पर फोन की कीमत या फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन हाल ही में कंपनी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिएए स्पष्ट किया है कि Huawei P40 सीरीज 26 मार्च को लॉन्च की जाएगी. 

बता दें कि पिछले दिनों Huawei P40 सीरीज थाईलैंड की NTBC साइट पर लिस्ट हुआ था और यहां दी गई जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन Kirin 990 5G चिपसेट पर पेश होंगे. इसके साथ ही खबर है कि कंपनी इस सीरीज में Huawei P40 Dragon Edition को भी लॉन्च कर सकती है. फोटोग्राफी के लिए Huawei P40 सीरीज में 10x optical zoom periscope टेलिफोटो लेंस के साथ पांच कैमरे दिए जा सकते हैं.  इसमें 52MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है. जबकि 40MP का अल्ट्रा वाइड एंगल उपलब्ध होगा. वहीं Huawei P40 Pro में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6+ फीचर दिया जा सकता है. इसमें 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी.

जानिए OPPO Reno3 Pro क्यों है साल का बेस्ट स्मार्टफ़ोन

Jio के IUC मिनट खत्म सस्ते टॉप-अप प्लान में मिलेगा फ्री डाटा

Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन जल्द इस स्थान पर होगा लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -