कैसे करे शिवजी का घी और शहद से अभिषेक
कैसे करे शिवजी का घी और शहद से अभिषेक
Share:

पिछले भाग में हमने बताया था शिव जी का शहद मिश्रित गंगाजल से अभिषेक करने के तरीके के बारे में . आज हम बतायेगे की कैसे करे शिवजी का घी और शहद से अभिषेक  –

1- रोगों के नाश व लम्बी आयु के लिए घी व शहद से अभिषेक करें.

2- भगवान शिव के 'त्रयम्बक' स्वरुप का मानसिक ध्यान करें.

3- ताम्बे के पात्र में 'घी व शहद' भर कर पात्र को चारों और से कुमकुम का तिलक करें.

4- ॐ धन्वन्तरयै नम: का जाप करते हुए पात्र पर मौली बाधें.

5- पंचाक्षरी मंत्र ॐ नम: शिवाय" का जाप करते हुए फूलों की कुछ पंखुडियां अर्पित करें.

6- शिवलिंग पर घी व शहद की पतली धार बनाते हुए-रुद्राभिषेक करें.

7- अभिषेक करते हुए -ॐ ह्रौं जूं स: त्रयम्बकाय स्वाहा" का जाप करें .

8- शिवलिंग पर स्वच्छ जल से भी अभिषेक करें.

अगले भाग  में हम बतायेगे शिवजी का कुमकुम केसर हल्दी से अभिषेक करने का तरीका  -

कैसे करे शिवजी का सरसो के तेल से अभिषेक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -