पुरानी सिल्क साड़ियों से यूँ बनाये आकर्षक वस्तुऐं !!
पुरानी सिल्क साड़ियों से यूँ बनाये आकर्षक वस्तुऐं !!
Share:

हर भारतीय महिला के पास सिल्क की साड़ियों होती है, चाहे वो बनारसी हो या कांजीवरम का अच्छा संग्रह होता है | पर वक़्त के साथ जब ये साड़ियां पुरानी होने लगती है, तो महिलाएं इन्हे पहने से परहेज़ करती है | पर इन साड़ियों पर की गयी खूबसूरत कारीगरी और इनके चटक रंगों से मोहवश महिलाये इन साड़ियों को सहेज कर रखती है | 

आज हम बताएंगे की इन साड़ियों से आप तरह तरह के गृहउपयोगी वस्तुऐं कैसे बना सकते है, कृपया स्लाइड भी देखे -

 1 अगर आपके पास सिल्क की साड़ी है, तो आप उनसे परदे बनवा सकते है, सिल्क साड़ियों के परदे बेहद आकर्षक और  परम्परिक  लगते है | स्लाइड में देखे कुछ ऐसे खूबसूरत परदे|

2 सिल्क की साड़ियों से नयनाभिराम गोधडी/ रजाई बनाकर इस्तमाल में लायी जा सकती है| 

3 सिल्क साड़ी के आकर्षक पल्लू काटकर आप उनसे ब्लाउज या कुर्ती बनाये | आजकल  ऐसे कुर्ते और ब्लाउज का बड़ा फैशन है|

4 पुरानी सिल्क की साड़ियों के पिलो/ कूशन / लोड कवर आपके दीवान सेट की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते है | स्लाइड में देखे कुछ ऐसे खूबसूरत कूशन कवर|

5 सिल्क साड़ियों के वाल हैंगिंग दीवारों के साथ घर को भी दिलचस्प लुक देते है |

6 सिल्क साड़ियों के छोटे टुकड़ों से आप शानदार इवनिंग गाउन, बटुआ, पर्स , बैग, स्कार्फ़ , रुमाल, पूजा की थाली, यंहा तक के टाई बना सकती है | आप अपनी ज़रूरत और कल्पनाशीलता के आधार पर नई चीज़े बनाये, सिल्क साड़ियों के ऐसे बेहतरीन प्रयोगों के लिये कृपया स्लाइड देखे |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -