कैसे बनाये अपनी मेहँदी के रंग को और भी गहरा
कैसे बनाये अपनी मेहँदी के रंग को और भी गहरा
Share:

हमारे देश में मेहंदी कितने ही टाइम से महिला और नवयुवतियां लगाती आ रही हैं, ये हमारी संस्कृति से जुडी हुई है. शादी और त्यौहारों के वक्त तो इसका महत्व और भी अधिक बढ जाता है. स्पेशल बात यह है कि जिस लडकी की वेडिंग होती है. शादी के वक्त लडकी के लिए उसकी मेहंदी का रंग सबसे जरूरी है. नयी नवेली दुल्हन की मेहंदी का रंग गहरा हो इस बात पर सभी का ध्यान जाता है.

तो आइये आज हम मेहंदी का रंग सबसे डार्क रचे इस के बारे में कुछ उपाय लाएये हैं.

1-मेहंदी की रस्म होती है . मेहंदी का रंग गहरा चढे इसके लिए एक पैन में बिना तेल डाले कुछ लौंग गर्म करें. और अपने हाथों उससे निकलते धुएं के ऊपर कुछ देर रखें . सावधानी के साथ ऐसा करें. आप अपने हाथों को पैन से दूर ही रखें. फिर मेहंदी लगवाएं.

2-आप जब मेंहदी लगावाने जा रही हैं तो पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से टोनर से साफ कर लें जिससे उसपर से अत्यधिक तेल निकल जाए. इससे आपकी मेहंदी अच्छे से रच पाएगी.

3-मेहंदी का डार्क रंग आये इसके लिए आप चीनी व पानी का घोल तैयार कर लें. मेहंदी लगाने केबाद जब वह सूखने लगे, तब उस पर इस घोल को रूई के फाहे में भिगो कर उस पर थोडी देर तक लगाएं. यानी मानिए मेहंदी का रंग बहुत ही डार्क रचेगा.

स्वस्थ रहने के लिए अपनाये स्वस्थ जीवन शैली

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -