कैसे करे अपने जम्प सूट का चुनाव
कैसे करे अपने जम्प सूट का चुनाव
Share:

जम्प सूट आज के समय में लड़कियों की पहली पसंद बन गयी है.अगर आप भी जंप सूट को अपने वॉर्ड रोब का हिस्सा बनाते वक्त यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगी, तो आप भी फैशनेबल बन जाएंगी. किसी भी चीज के ट्रैंड में होने का अर्थ यह नहीं कि आप उसे लें और बस पहन लें. आपकी बॉडी शेप के अनुसार सही तरह के जंप सूट का चुनाव और साथ ही अपने पूरे लुक को आकर्षक बनाना बेहद जरूरी है.

1-यदि आप थोड़ी मोटी हैं तो याद रखें कि जंप सूट का टॉप ढीला हो, जिससे आपका पेट उभरा हुआ न दिखे.
 
2-जिनकी टांगें लंबी और पतली हैं. उन्हें क्राप्ड बॉटम यानी केप्री या फिर एंकल लेंथ के जंप सूट पहनने चाहिए. यह आपकी खूबसूरत टांगों को अच्छा आकार देगा. यदि आपकी टांगें छोटी हैं तो क्राप्ड बॉटम पहनने की गलती न करें.
 
3-पतले और सीधे डील-डौल वाली लड़कियां मोटे कपड़े के जंप सूट पहनें. इससे आपका फिगर अच्छा दिखेगा परंतु साटिन और शिफॉन जैसे कपड़ों का जंप सूट पहनने की गलती न कभी करें.
 
4-यदि आपके हिप चौड़े हैं तो हमेशा चौड़े या हल्के लेयर वाले बॉटम का जंप सूट पहनें. इससे आपके शरीर का आकार संतुलित लगेगा.
 
5-यदि आपके कंधे चौड़े हैं तो काले रंग के साथ-साथ कुछ अनोखी नेक लाईन वाले जंप सूट आपके लिए एकदम सही हैं. सुंदर नेक लाइन आपके कंधों से ध्यान हटा कर गर्दन पर ले आएगी. काले और नीले जैसे रंग आपको पतला और सुडौल दिखने में मदद करेंगे.

कैसे करे अपनी आँखों के लिए सही आई लाइनर का चुनाव

आई मेकअप से जुडी कुछ जानकारिया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -