आपके मोबाइल नंबर को जानने की आसान ट्रिक्स
आपके मोबाइल नंबर को जानने की आसान ट्रिक्स
Share:

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई सिम मार्केट से खरीदते है , पर हम उसका नंबर याद नहीं रख पते है ओर फिर दूसरे विकल्प को ढूंढते रहते है, तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान कर देते है, जिससे आप को इससे तरह की ट्रिक्स से आपने दोस्तों को भी अचरज में डाल सकते है तो देखते है कि कैसे जाने आपने मोबाइल नंबर को,

निचे दिए हुए प्रोसेस को ध्यान में रखे:

एयरटेल :          आप डायल करेगे 
*122*131#      उसके बाद "OK" का बटन दबाये.
*121*9#

टाटा डोकोमो:   आप डायल करेगे
*580#           उसके बाद "OK" का बटन दबाये.

रिलायंस:        आप डायल करेगे
*1#               उसके बाद "OK" का बटन दबाये.

आईडिया:       आप डायल करेगे
*1#               उसके बाद "OK" का बटन दबाये.

यूनिनॉर:         आप डायल करेगे
*555#            उसके बाद "OK" का बटन दबाये.

वोडाफ़ोन:          आप डायल करेगे
*111*2#          उसके बाद "OK" का बटन दबाये.

इन तकनीको के बाद भी अगर आप अपना नंबर नहीं ढूंढ पाये तो "HELP" लिख कर आपने कस्टमर केयर पर मैसेज करे, निर्देशो का पालन करते हुए. आप जान पाएंगे आपका नंबर, मैसेज का पैसा आपको नहीं लगेगा क्योकि कस्टमर केयर को आपने मैसेज किया है. 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

जाने 10 रोचक बातें एंड्राइड के बारे में

एंड्राइड फॅमिली, चलो जानते है इनके बारे में

फ्री टॉकटाइम और इंटरनेट डाटा के साथ BSNL बांटेगी फ्री सिम कार्ड

150 रुपए में 28GB डाटा देने वाली रिपोर्ट को AirTel ने बताया गलत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -