कई बार ऐसा होता है कि हम कही बहार होते है और हमारे मोबाइल या स्मार्टफोन कि बैटरी खत्म हो जाती है, ऐसे में हमें एक ही टेंशन होती है कि अब इसे चार्ज कैसे किया जाये. वही कई बार यह भी होता है कि हमारे साथ हमारा चार्जर उपलब्ध नही होता है, जिसकी वजह से परेशानी और बढ़ जाती है. हम आपको बता रहे ऐसे कुछ उपाय जिनके जरिये आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हो .
सोलर चार्जर- आप सोलर चार्जर के द्वारा कही पर भी अपने मोबाइल को सूरज कि रौशनी में चार्ज कर सकते हो.
हैंड क्रैंक चार्जर- यह एक ऐसा डिवाइस है, जिसमे हैंड क्रैंक चार्जर आपके क्रैंक की एनर्जी को चार्ज में बदल देता है, जिससे आपका फोन चार्ज हो जाता है. यह बहुत आसानी से किया जा सकता है.
कार चार्जर- अगर आपके पास आपका मोबाइल का चार्जर उपलब्ध नही है तो आप अपने कार चार्जर के द्वारा भी इसे चार्ज कर सकते हो.
बैट्री बैकअप- बैट्री बैकअप के लिए मोबाइल पावर बैंक भी बेहद शानदार ऑप्शन है. जिसके लिए हमे पावर बैंक कि जरूरत लगती है. मार्केट में यह पावर बैंक आसानी से उपलब्ध हो जाते है, जिनके जरिये आप अपने मोबाइल या स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हो.