ड्राइवरलेस कार के लिए साथ आई हौंडा और जीएम
ड्राइवरलेस कार के लिए साथ आई हौंडा और जीएम
Share:

टोक्यो : कारों के मामले में टेक्नोलॉजी भी लगातार बदलती ही जा रही है, या कहा जाए तो और भी बेहतर होती जा रही है. इस श्रृंखला में ही अब जापानी कार विनिर्माता कंपनी होंडा मोटर्स भी जुड़ती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि हौंडा जल्द ही एक ड्राइवरलेस कार बनाने वाली है और इसके लिए वह अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स के साथ भी सहयोग बढ़ाने में रूचि दिखा रही है. साथ ही आपको यह भी बता दे कि ये दोनों ही कंपनियां हाइड्रोजन ईंधन बैटरी के मामले में एक-दूसरे का सहयोग कर रही है.

इस मामले में ही जानकारी देते हुए होंडा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकाहीरो हचिगो ने बताया है कि दोनों कंपनियों का सहयोग अच्छा देखने को मिला है और साथ ही वे कहा कि वे दोनों मिलकर इसे प्रौद्योगिकी स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2013 के दौरान होंडा और जीएम ने पानी उत्सर्जित करने वाले फ्यूल सेल वाहन के लिए हाथ मिलाया था. अब यह कहा जा रहा है कि यह कार को दोनों कम्पनियों के द्वारा 2020 में लांच किये जाने का मन बनाया जा रहा है. जानकारी को आगे बढ़ाते हुए ही यह भी कहा गया है कि फ़िलहाल होंडा के पास ड्राइवरलेस कार बनाने की कोई योजना नहीं है. लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जीएम अपनी ड्राइवरलेस कार 2017 तक बाजार में लाने जा रही है जिसमे हौंडा की भी साझेदारी शामिल है और इससे हौंडा को फायदा पहुँच सकता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -