जल्द बाजार में होगी होंडा की छोटी कार
जल्द बाजार में होगी होंडा की छोटी कार
Share:

कार निर्माता कम्पनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के द्वारा बाजार में अपनी एक छोटी कार लाने की योजना बनाई जा रही है. इसके साथ ही यह बात भी सुनने में आ रही है कि कम्पनी की इन छोटी कारों को होंडा कार्स के स्थानीय शोध केंद्र में बनाया जाना है. इसके साथ ही बाजार में यह कयास भी लगाया जा रहा है कि कम्पनी की ये छोटी कारें मारुती सुजुकी की आल्टो और वैगन आर जैसी कारों का सामना करने वाली है. इसके तहत एक अधिकारी ने यह भी बताया है कि कम्पनी के द्वारा भारत के लिए कुछ स्पेशल मॉडल भी तैयार किये जा रहे है.

इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि इससे होंडा को पांचवे बड़े कार बाजार में हिस्सेदारी बनाने में सहायता मिलने वाली है. कम्पनी ने इसके साथ ही यह जानकारी देते हुए ही यह भी कहा है कि जल्द ही कम्पनी कार की लॉन्चिंग के साथ ही कार के फीचर के बारे में भी जानकारी देगी.

कम्पनी ने कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में बताते हुए यह भी कहा है कि इसे स्थानीय स्तर ही डिज़ाइन करवाया जा रहा है. गौरतलब है कि भारतीय बाजार में बड़ी के साथ ही अब छोटी कारों का चलन भी बढ़ रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -