हर टाइप के स्किन लिए पाये होममेड फ़ेस स्क्रब
हर टाइप के स्किन लिए पाये होममेड फ़ेस स्क्रब
Share:

आज कल हर कोई अपने स्किन की नमी और सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कई प्रकार के उपाए करते है क्योंकि प्रदूषण के कारण सबसे जादा असर चहरे पर पढ़ता हैं | चहरे की नमी खो रही है, जिसके चलते लोग कई प्रकार के फ़ेस पैक इस्तेमाल करते है या तलाश मे रहते है जिससे उनकी फ़ेस की सुंदरता बरकरार रहें | जैसा की हम जानते है हर किसी की स्किन एक जैसी नही होती है किसी की स्किन तेलीय होती है तो किसी की स्किन रूखी होती है, लेकिन कुछ लोगो की स्किन दोनों की मिली झूली रहती है | अक्सर हम ऐसे फ़ेस पैक की तलाश मे रहते है जो हमारी त्वचा के लिए बनी हो, जैसे की दूध और चन्दन का पेस्ट हर टाइप के स्किन को सूट करता है|  

टमाटर भी हर टाइप के स्किन पर सूट करता है चाहे तेलीय हो या रुखी स्किन | टमाटर स्किन को टाइट बनाता है और अंदर से साफ करता हैं | इसी प्रकार नींबू और दही भी है जो हर टाइप के स्किन के लिए उपयोगी हैं | आइये जानते है कैसे बनाए फ़ेस पैक  

चावल का आटा और दूध  – 1 टेबलस्पून चावल का आटा और 3 टेबलस्पून दूध का एक मिश्रण तैयार करे और इसे फ़ेस पर लगाए, लगाते समय ये ध्यान दे की इसे फ़ेस पर हल्के हाथो से लगाये और  फ़ेस पर उपर और नीचे की ओर मसाज करें, गोलाई मे भी हल्के हाथो से मसाज करें | ये प्रक्रिया कुछ टाइम तक दोहराए और पानी से धो लें इससे आपका फ़ेस क्लीन होजाएगा |
 
चने की दल और दूध  – ये एक बेहतर स्क्रब हैं | जो आपके स्किन को क्लीन करता हैं | 1 चम्मच चने की दाल को रात मे मिल्क मे भिगो कर रख दे और सुबह पेस्ट बना लें, फिर इस  पेस्ट को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें |  

बाजरा का आटा और दही – बाजरे के आटे मे दही मिला कर फ़ेस पर लगाए ये भी अच्छा स्क्रब है जो फ़ेस को क्लीन करता है और क्रांतिवान बनाता हैं |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -