बैतूल में बारिश से बेघर हुए बाशिंदों ने सीएम को घेरा
बैतूल में बारिश से बेघर हुए बाशिंदों ने सीएम को घेरा
Share:

बैतूल: जिले के परमण्डल निवासी शहीद मनोज चौरे को श्रद्धांजलि देने और शोक संवेदना प्रकट करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शनिवार को दोपहर 2 बजे बैतूल पहुंचे. पुलिस परेड मैदान में उनका हेलिकॉप्टर उतरा. मुख्यमंत्री जैसे ही हेलिपेड से बाहर आए और गाड़ी में सवार हुए उन्हें दर्जनों महिलाओं ने घेर लिया. नगर में हटाए जा रहे अतिक्रमण में बेघर हुई महिलाओं ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई|

महिलाओं ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि बारिश में वे अपने परिवार को लेकर कहां जाएं. नाराज महिलाओं ने प्रशासन और नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वे इस बारे में जानकारी लेंगे. हेलिपेड पर अतिक्रमण प्रभावितों के पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें सीएम से न मिलने देने के लिए जगह जगह रोका फिर भी कई महिलाओं ने सीएम के पास पहुंचकर अपनी व्यथा सुना ही दी|

बाद में सीएम चौहान बैतूल जिले के परमण्डल गांव पहुंचे और शहीद मनोज चौरे के परिवार को सम्मान निधि की दस लाख की राशि पिता रामदयाल चौरे के हाथों में सौंपी। मुख्यमंत्री ने शहीद मनोज की याद में परमण्डल गांव के हाई स्कूल का नामकरण अमर शहीद मनोज चौरे के नाम से करने की घोषणा की. साथ ही बताया कि मुलताई में शहीद स्मारक और बैतूल में एक सड़क का नामकरण भी शहीद मनोज के नाम से होगा|

मुख्य्मंत्री ने कहा कि शहीद मनोज चौरे के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जायेगी और भोपाल में मकान या प्लाट भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहीद मनोज का परिवार अब सरकार का परिवार हैं.श्री चौहान ने कहा की शहादत की कोई कीमत नही होती|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -