जब घाव लग जाये तो करे ये उपाय

आम ज़िन्दगी में थोड़ी सी चूक या असावधानी हमे घाव दे सकती है | चाहे छोटी चौट हो या बड़ी तुरंत उपचार घाव को नासूर नहीं बनने देता |

आइये जाने सामान्य चौट को कैसे ठीक करे :- 

1 हल्दी एक एन्‍टिसेप्‍टिक है जो कि इंफेक्‍शन को फैलने से रोकता है। जहां भी कट गया हो वहां पर तुरंत ही हल्‍दी पावडर लगाएं।

2 कटे और छिले को तुरंत ठीक करना हो तो, उस पर एलोवेरा का रस लगा लेना चाहिये।

3 अगर त्‍वचा छिल गई है या उस पर घाव बन गया है तो, त्‍वचा को तुरंत ही साफ पानी से धो कर उस पर शहद का थोड़ा सा लेप लगाएं। 

4 चीनी घाव से रिस रहे पानी को बिल्‍कुल सोख लेती है और इंफेक्‍शन को दूर रखती है।

5 अगर घाव में से खून बह रहा हो तो उस पर टी बैग लगा लें। इससे घाव जल्‍दी भरता है।

6 जैतून के तेल की मालिश से रूखी त्वचा नम हो जाती है। यह त्वचा पर किसी भी प्रकार की जलन खुजली के साथ त्वचा के छील जानें जैसी समस्या का एक अच्छा प्रभावी उपाय माना जाता हैं. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -