राजनाथ बोले भरोसा नहीं टूटने देगी मोदी सरकार
राजनाथ बोले भरोसा नहीं टूटने देगी मोदी सरकार
Share:

मुंबई : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोगों का भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा. जब उनसे OROP के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई खामी रह गई है तो सरकार इस पर विचार करेगी. वह विभिन्न पेशेवरों को संबोधित कर रहे थे. गृह मंत्री ने कहा कि ‘कई लोगों का कहना है 15 महीने गुजर गए, पर जमीनी स्तर पर बदलाव नहीं दिख रहा. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सरकार और प्रधानमंत्री जिस तरह से काम कर रहे हैं, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आपका भरोसा नहीं टूटेगा.' उन्होंने कहा कि 'हमें थोड़ा समय दें. कुछ समय बाद लोगों को इस सरकार की ओर से किए जा रहे अच्छे कामों के नतीजे मिलेंगे.'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'UPA सरकार के 10 साल के शासन के दौरान देश की हालत बहुत बुरी थी. हमारी मंशा अच्छी है. हमने पारदर्शी आर्थिक नीति से घोर पूंजीवाद को खत्म किया.’ महंगाई पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ' महंगाई काबू में है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ी है. सरकार आय की असमानता को खत्म करना चाहती है इसलिए 18 करोड़ परिवारों के बैंक खाते खुलवाए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -