ऑयल फ्री स्किन के लिए होम मेड फेस मास्क
ऑयल फ्री स्किन के लिए होम मेड फेस मास्क
Share:

ऑयली स्किन को वैसे तो बेस्ट स्किन माना जाता है क्योंकि इस टाइप की स्किन पर उम्र का असर जरा देर से दिखने को मिलता है. लेकिन इस स्किन की सबसे बड़ी प्रॉब्लम इससे निकलने वाला एक्सेस ऑइल है जिसकी वजह से हमारी स्किन बहुत चिपचिपी नज़र आती है। इस स्किन का स्पेशल केयर रखना बहुत जरूरी है नहीं तो काफी स्किन प्रोब्लेम्स मसलन पिम्पल्स वगैरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है। मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट्स को अपनाने की सलाह हमने पहले भी नहीं दी और अब भी नहीं देंगे। नेचुरल प्रोडक्ट्स से भी आप ऑयली स्किन से होने वाली प्रोब्लेम्स पर काफी हद तक काबू पा लेंगे। एक टेबल स्पून मुलतानी मिट्टी में अंडे की सफेदी, एक टेबल स्पून ओट्स पाउडर, एक टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर और गुलाबजल मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें। एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे तक रखें। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा। तैलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिला कर उसे आधे घंटे तक रखा रहने दें, फिर अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर हल्के गर्म पानी से धो दें।

यह तैलीय त्वचा को चिकनाई रहित रखने का कारगर नुस्खा है। सेब को छीलकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद हलके गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। सेब एएचए का बेहतरीन स्रोत होता है, जो त्वचा को टोन करता है। उसे मुलायम और कांतिमय बनाता है। टी स्पून बेसन में चुटकी भर हल्दी पाउडर, आधा नीबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। अगर आपको नीबू सूट नहीं करता है तो उसकी जगह पर दही मिला सकती हैं। आंखों के आसपास का हिस्सा छोडकर लगाएं। सूखने पर हलके हाथों से मलते हुए छुडाएं। यह त्वचा का कालापन दूर करता है। हल्दी त्वचा की चमक बरकरार रखती है। तैलीय त्वचा को भी मॉयस्चराइजर की जरूरत होती है और इसके लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। शहद एक बेहतरीन कुदरती मॉयस्चराइजर होता है। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं। फिर धो लें। यह त्वचा की जलन, मुंहासे और कालेपन को दूर करता है। अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाएं और इसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो दें। इससे तैलीय त्वचा में निखार आएगा।

मस्करा के दो कोट बना सकते है आँखों को...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -