रामायण बनाई जाएगी हॉलीवुड में और सेट होगा लॉर्डस ऑफ रिंग्स से भी भव्य
रामायण बनाई जाएगी हॉलीवुड में और सेट होगा लॉर्डस ऑफ रिंग्स से भी भव्य
Share:

रामायण की कथा से तो हर भारतीय वाकिफ है और इसे अपने जीवन में भी आत्मसात करने की हर कोई कोशिश करता है। इस पर एनिमेटेड मूवी, कई बार नए-नए कलाकारों के साथ नए-नए चैनलों पर आते रहे है। अब इसकी कथा ने हॉलीवुड का भी ध्यान आकर्षित किया है।

इस पर फिल्म बनाने का जिम्मा लिया है तीन युवा फिल्मकारों ने। अमेरिका के क्रएटिव डायरेक्टर रोनी एलमन के साथ डायरेक्टर विनीत सिन्हा और एस ग्राहम रामायण को अंग्रेजी में बनाना चाहते है। क्यों कि उन्हें लगता है कि भारत की पौराणिक कथाओं से दुनिया को अवगत कराना जरुरी है।

निर्माताओं का कहना है कि मॉर्डन टेक्नोलॉजी के माध्यम से इसे भव्य और रोचक बनाया जा सकता है। इसका सेट हॉलीवुड फिल्म लॉर्डस ऑफ रिंग्स और प्लेनेट्स ऑफ द एप्स से भी भव्य बनाया जाएगा। विनीत ने मीडिया को बताया कि हॉलीवुड, जापान और चीन में बैटमैन, सुपरमैन, स्टारवार्स और पोकीमान जैसी फिल्में बनी और इनसे पूरी दुनिया परिचित है, लेकिन भारतीय कथाएं उस तरह से प्रसिद्ध नहीं हो पाई हैं।

वो इसे 3डी और आइमैक्स के जरिए दिखाना चाहते है। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा खर्च होगा और एक बेहतर स्टुडियो की भी आवश्यकता होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -