दुनिया भर में कुछ इस अंदाज में मनाई जाती है 'HOLI'
दुनिया भर में कुछ इस अंदाज में मनाई जाती है 'HOLI'
Share:

आगामी 13 मार्च को देश भर में होली की धूम रहेगी. होली का त्यौहार भारत के अलावा दुनिया भर में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. आईये आपको बताते है की दुनिया भर में किस तरह मनाई जाती है होली.

साउथ कोरिया: यहाँ हर साल मुद फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. जिसमे लोग मिटटी और कीचड़ की होली खेलते है.

स्पेन: स्पेन के बाजार में कैजकमोराज नामक फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस दौरान यहाँ मौजूद लोग ग्रीस से होली खेलते है.

जर्मनी: म्युनिक में मनाये जाने वाले ऑक्टोबरफेस्टा फेस्टिवल में लोग बियर की होली खेलते है. यहाँ लोग धड़ल्ले से बियर पीने के साथ ही एक दुसरे पर जानकर बियर फेंकते है.

स्पेन: स्पेन में हर साल टोमैटीना नामक एक और फेस्टिवल मनाया जाता है. जिसमे लोग टमाटर की होली खेलते है. ये फेस्टिवल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.

इंग्लैंड: यहाँ ग्लैसटनबरी नामक इस फेस्टिवल में लोग रात भर गाना बजाना करते है साथ ही इस दौरान इन लोगो पर बारिश भी की जाती है.

थाईलैंड: यहाँ हर साल चियांग माई में द वॉटर फैस्टिवल आयोजित किया जाता है. इस फेस्टिवल के दौरान पानी की काफी बर्बादी होती है.

Video : ऐसे कौन विश करता है Happy Holi?

पार्ट 1 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !!

होलिका दहन में गलती से भी न ले जाएं कपूर

Photos : दोस्तों के साथ 'होली पार्टी' करते नजर आये उसैन बोल्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -