लोकसभा व विधानसभा के चुनाव साथ कराये : मीसाबंदी
लोकसभा व विधानसभा के चुनाव साथ कराये : मीसाबंदी
Share:

भोपाल : 25-26 जून को आपातकाल की 40-वीं वर्षगांठ पर बड़ी संख्या में मीसा-बंदी भोपाल में इकट्ठे हुए हैं । यहाँ चर्चा के बाद उन्होने अपील की है कि भारत में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव साथ-साथ कराये जाये । राजधानी में हो रहे एमआईएसए-बंदियों के प्रांतीय सम्मेलन में गोवा विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र अर्लेकर की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित कर चुनाव आयोग को भेज दिया गया है, सूत्रों के अनुसार मीसा-बंदियों के द्वारा स्कूल-कालेज के पाठ्यक्रम में आपातकाल के इतिहास को पाठ्यक्रम शामिल करने की मांग भी उठाई जाएगी । लोकतंत्र सेनानी संघ की प्रांतीय बैठक में यह फैसला लिया गया । संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सोनी ने बताया कि 26 जून को प्रदेश भाजपा दफ्तर में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष अर्लेकर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ।  

सोनी ने बताया कि इस मौके पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर, सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य, स्वास्थ्य राज्यमंत्री शरद जैन एवं सांसद मेघराज जैन सहित अनेक पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उनके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के मीसा बंदी भी कार्यक्रम में शरीक होने भोपाल पहुंचेंगे और कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी संघ की ओर से हर संभाग के वरिष्ठ मीसाबंदियों का अभिनंदन भी किया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -